
दोस्तों आज में बात करने वाला हूँ Google App Script kya hai ओर यह किस तरह से काम करता है। अगर आप टेक्नोलॉजी में थोड़ी बहुत नॉलेज रखते है तो आज में ऐसे टूल के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप ना केवल आप अपनी स्किल्स को डेवलप कर सकते बल्कि अपने काम को आसान ओर ऑटोमेट भी कर सकते है।
अगर आप अपनी Skill को Grow करना चाहते है ओर फ्यूचर के साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहते है तो google app script आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है
आज के डिजिटल जमाने में जब हम Google Sheets, Docs, Gmail जैसे tools का इस्तेमाल करते हैं, तो हम चाहते हैं कि हमारा काम तेज़, स्मार्ट और ऑटोमेट हो जाए। ऐसे में Google App Script एक बहुत ही उपयोगी टूल है।
Google App Script Kya Hai? आसान भाषा में समझिए
Google App Script एक JavaScript आधारित scripting language है, जिसे Google ने develop किया है ताकि आप अपने Google Workspace tools को ऑटोमेट (Automate) कर सकें। इसको GAS नाम से भी जाना जाता है। यह Javascript बेस्ड है।
यह गूगल की ऐसी प्रोग्रामिंग language है जो गूगल (Google) के ही cloud पर रन होती है यानी कि आपको कुछ अलग से सॉफ्टवेयर (Software) या कोई Tool डाउनलोड नहीं करना होता यह google के ही server पर चलती हैं।
Google app script को 2009 में पहली बार लॉन्च करा गया था, Mike Harm जो कि Google में एक Developer है जब वो गूगल शीट्स (Google Sheets) पर काम कर रहे थे तब उन्होंने गूगल एप स्क्रिप्ट को बनाया था।
इसकी मदद से हम automation कर सकते है उन सभी प्लेटफॉर्म्स पर जिन पर यह allow करता हैं जैसे कि Google Workspace (Gmail, Google Sheets, Google Docs, Google Drive, Google Analytics and Youtube भी।
जिस तरह से Microsoft Excel में VBA होता है उसी तरह से Google Sheets में app script होती हैं। जो काम हम मैनुअल (Manual) करते है ओर उसमें हमें काफी समय लगता है गूगल एप स्क्रिप्ट (GAS) उसको कुछ ही minutes में कर देता है।
मुझे गूगल अप्प स्क्रिप्ट पर काम करते हुए 7 साल का तजुर्बा हो गया है मेरे हिसाब से सरल भाषा में गूगल अप्प स्क्रिप्ट , गूगल ड्राइव के साथ काम करने वाला क्लाउड आधारित जावास्क्रिप्ट प्लेटफार्म है। यह आपको गूगल प्रोडक्ट्स के टास्कस को ऑटोमेट और इंटिग्रेट करने की पावर देता है।
Google App Script के ज़रिए क्या-क्या कर सकते हैं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि Google App Script से क्या-क्या कर सकते हैं, तो नीचे दिए गए टॉप उपयोगों पर नज़र डालिए:
Google Docs, Sheets और Forms में Custom Menu, Dialog और Sidebar जोड़ना
आप Google Apps Script की मदद से Docs, Sheets और Forms में कस्टम मेन्यू, डायलॉग बॉक्स और साइडबार बना सकते हैं। इससे यूज़र इंटरफेस को कस्टमाइज़ करना आसान होता है।
Google Sheets के लिए Custom Functions और Macros
Google Sheets में आप अपने खुद के कस्टम फ़ंक्शन और मैक्रोज़ लिख सकते हैं, जो रिपिटिटिव टास्क को ऑटोमेट कर देते हैं और यूज़र के लिए Sheets को ज़्यादा पावरफुल बना देते हैं।
Web Application Publish करना
Google Apps Script का उपयोग करके आप अपने स्क्रिप्ट को एक वेब ऐप के रूप में पब्लिश कर सकते हैं, जिसे कोई भी यूज़र ब्राउज़र के ज़रिए एक्सेस कर सकता है।
Chat Application बनाना (Google Chat Integration)
आप एक ऐसा चैट एप्लिकेशन तैयार कर सकते हैं जो Google Chat के साथ इंटीग्रेट हो और यूज़र्स के साथ इंटरैक्शन की सुविधा दे सके, जैसे की बॉट्स या कस्टम कमांड्स।
Google Sites या Standalone Web App में Embed करना
आपका Apps Script प्रोजेक्ट Google Sites में एम्बेड किया जा सकता है या इसे एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो यूज़र्स को एक इंटरेक्टिव इंटरफेस देता है।
Google Services के साथ Interaction (AdSense, Analytics, Calendar, Drive, Gmail, Maps आदि)
Apps Script की मदद से आप Google की कई सेवाओं जैसे AdSense, Analytics, Calendar, Drive, Gmail, और Maps के साथ सीधे इंटरेक्ट कर सकते हैं – डेटा पढ़ना, लिखना, भेजना या प्राप्त करना आसान हो जाता है।
Add-ons बनाना और Google Workspace Marketplace में Publish करना
आप अपने खुद के Add-ons बना सकते हैं जो Google Workspace एप्लिकेशंस के लिए कस्टम फ़ंक्शनालिटी देते हैं, और इन्हें Google Workspace Marketplace पर पब्लिश करके दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Auto Email System बनाना
अगर आपको रोज़ाना रिपोर्ट या डेटा किसी ईमेल पर भेजना होता है, तो आप Apps Script का उपयोग करके ऑटो ईमेल सिस्टम तैयार कर सकते हैं, जो एक से ज़्यादा यूज़र्स को भी रिपोर्ट भेज सकता है।
Data Cleansing
Google Apps Script की मदद से आप Google Sheets में मौजूद डेटा को क्लीन, फॉर्मेट और स्टैंडर्डाइज़ कर सकते हैं। ये बड़े डेटा सेट्स के साथ काम करने के लिए काफी उपयोगी होता है।
अब हमने यह तो जान लिया है की Google App Script kya hai और क्या क्या हम अप्प स्कृप्ट के थ्रू कर सकते है। लेकिन यह जानना भी ज़रूरी है की गूगल अप्प स्क्रिप्ट को सीखना कितना आसान है ? क्या एक बेगिनेर सिख पायेगा जिसको टेक्निकल कनोलज नहीं है ? यह सवाल काफी लोगो के दिमाग़ में आता है
जैसा की मैंने आपको बताया था की में गूगल अप्प स्क्रिप्ट पर 7 साल से काम कर रहा हूँ, मुझे काफी अनुभव हो चूका है किस तरह से एक बेगिनेर या नॉन टेक्निकल गूगल अप्प स्क्रिप्ट को सिख सख्त है । इसीलिए मैंने गूगल अप्प स्क्रिप्ट इन हिंदी यूट्यूब चैनल बनाया है
इस Youtube चैनल पर मैंने अभी तक 13 Videosडाली है, जिससे आप आसानी से Google App Script kya hai इन हिंदी सिख सकते है। आप यह Video देखना कितनी आसानी से आप सिख जायँगे।
Google App Script कैसे शुरू करे ?
- कोई भी Google Sheet खोलें
- Extensions > Apps Script पर क्लिक करें
- नया editor खुलेगा जहां आप अपना कोड लिख सकते हैं
- “Run” बटन पर क्लिक करके script execute करें

